शांति भंग में हियुवा के जिलामंत्री समेत 27 पाबंद

जागरण संवाददाता नगरा ( बलिया) बाजार के भगमलपुर के सामने चल रहे झंडा विवाद मामले में पु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 09:32 PM (IST)
शांति भंग में हियुवा के जिलामंत्री समेत 27 पाबंद
शांति भंग में हियुवा के जिलामंत्री समेत 27 पाबंद

जागरण संवाददाता, नगरा ( बलिया) : बाजार के भगमलपुर के सामने चल रहे झंडा विवाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 27 लोगों को पाबंद किया है। ये सभी लोग उपजिला मजिस्ट्रेट रसड़ा के समक्ष 22 अक्टूबर को पेश होंगे। पाबंद होने वालों में अनुसूचित जाति पक्ष के भगमलपुर निवासी चंद्रभान, राहुल, ददन, सोनू, गोविद, चंदन, बब्बन, सोनू, सत्येंद्र, अंचल, शैलेंद्र, अनिल यादव व दुसरे पक्ष दुर्गा पूजन समिति के संजीव गुप्ता, राहुल पांडेय, पिटू कुमार, धनंजय शर्मा, सोनू गुप्ता, बंटू सिंह, संदीप गुप्ता, राजेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, गोविद ठठेरा, मनीष मद्धेशिया, सुभाष चौरसिया व हियुवा के जिलामंत्री राजीव सिंह शामिल हैं।

गौरतलब है कि भगमलपुर के समीप जय भीम ध्वज के पास भगवा झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद के दूसरे दिन अनुसूचित पक्ष की ओर से पुलिस पर ईंट पत्थर भी फेंके गए थे। पुलिस की सूझ बूझ से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी