बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर बने जीआरपी व आरपीएफ की चौकी

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : वाराणसी रेल मंडल के मऊ-देवरिया के बीच सर्वाधिक रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:21 PM (IST)
बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर बने जीआरपी व आरपीएफ की चौकी
बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर बने जीआरपी व आरपीएफ की चौकी

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : वाराणसी रेल मंडल के मऊ-देवरिया के बीच सर्वाधिक राजस्व देने वाले बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तार का कार्य करीब एक साल से धीमी गति से जारी है। जिसके कारण यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव है। इसे लेकर भाजपा के प्रांतीय परिषद सदस्य देवेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल को ज्ञापन भेजकर बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने ए श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर ट्राली पाथ, रिटाय¨रग रूम, उच्च श्रेणी व महिला हेतु वे¨टग रुम, यूएस कम पीआरएस भवन, पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था, आरसीसी बेंच के साथ ही बु¨कग टिकट काउंटर बढ़ाने एवं पूछताछ काउंटर खोलने को अतिआवश्यक बताया है। इन सुविधाओं के अभाव में यात्रियों की यहां हर दिन फजीहत होती है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कोई व्यवस्था नहीं है। हालांकि यहां जीआरपी मऊ द्वारा नियमित दो सिपाहियों की ड्यूटी तो लगाई जाती है ¨कतु ए श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर हर दिन हजारों के भीड़ के नियंत्रण हेतु यहां जीआरपी व आरपीएफ की स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। गुप्त ने रेलवे स्टेशन के उत्तर मधुबन रेल ढाला पर अंडर पाथ वे बनाने की भी मांग की है। 20 सूत्रीय मांगों के ज्ञापन में कई ट्रेनों के ठहराव व विस्तार के साथ ही ट्रेनों के प्रस्थान स्थल में बदलाव की भी मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी