ब्लाक मुख्यालयों पर बिकेंगे नामांकन पत्र, मूल्य तय

जागरण संवाददाता बलिया ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए छह से आठ जुलाई तक ब्लाक मुख्यालयों पर स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 06:02 PM (IST)
ब्लाक मुख्यालयों पर बिकेंगे नामांकन पत्र, मूल्य तय
ब्लाक मुख्यालयों पर बिकेंगे नामांकन पत्र, मूल्य तय

जागरण संवाददाता, बलिया : ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए छह से आठ जुलाई तक ब्लाक मुख्यालयों पर सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। इसके लिए धनराशि भी निर्धारित कर दी गई है, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय बी राम ने बताया कि प्रत्याशी अधिकतम चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है। जमानत राशि केवल एक ही दी जाएगी। नाम निर्देशन पत्र के साथ उम्मीदवार तथा उसके प्रस्तावक और अनुमोदक का स्व-प्रमाणित फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से चस्पा करना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र अवश्य लगाना है।

---------------

दो लाख तक कर सकेंगे खर्च

प्रमुख पद के उम्मीदवार चुनाव में अधिकतम दो लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं, इसका लेखा जोखा वरिष्ठ कोषाधिकारी से जांच कराकर निर्वाचन के उपरांत जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा।

--------------

अंग्रेजी अंक में करेंगे मतदान

ब्लाक प्रमुख चुनाव में मतदाताओं को काफी सतर्क होकर मतदान करना होगा। इसमें अंग्रेजी में 1, 2, 3..अंकित करना अनिवार्य होगा। किसी अन्य प्रकाश का अधिमान अंकित करने पर मत अवैध माना जाएगा।

chat bot
आपका साथी