धार्मिक ग्रंथ जलाने पर महिला समेत चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : संसद के समीप पिछले नौ अगस्त को कुछ लोगों द्वारा भारतीय संि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 10:11 PM (IST)
धार्मिक ग्रंथ जलाने पर महिला समेत चार गिरफ्तार
धार्मिक ग्रंथ जलाने पर महिला समेत चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : संसद के समीप पिछले नौ अगस्त को कुछ लोगों द्वारा भारतीय संविधान क प्रतियां जलाए जाने के विरोध में अंबेडकर समाज पार्टी द्वारा शनिवार को प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई। इस दरम्यान प्रदर्शनकारियों ने नगर के ही प्यारे लाल चौराहे पर पहुंचकर गीता, श्रीरामचरितमानसव मनुस्मृति ग्रंथों का दहन किया। धार्मिक ग्रंथों के जलाए जाने की भनक पाते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही महिला नेत्री गीता उर्फ शबनम ¨सह सहित अमित कुमार, शशिकांत व आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बावजूद प्रदर्शनकारी काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शनकारी सुबह से ही डाकबंगला के समीप एकत्रित हुए और आंबेडकर समाज पार्टी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव गीता उर्फ शबनम ¨सह के नेतृत्व में जुलूस निकालकर भगत ¨सह तिराहा, डाक बंगला रोड, मुंसफी तिराहा तथा स्टेशन रोड होते हुए प्यारे लाल चौराहा पहुंचे। इस बीच प्रदर्शनकारी अर्थी पर रखे गीता, श्रीरामचरितमानस व मनुस्मृति ग्रंथों को बीच सड़क पर रखकर नारेबाजी करते रहे और उसके बाद उन्होंने इन सभी ग्रंथों में आग लगा दी।

chat bot
आपका साथी