चार पशु बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

स्नश्रह्वह्म ड्डठ्ठद्बद्वड्डद्यह्य ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र ह्ल2श्र ह्यद्वह्वद्दद्दद्यद्गह्मह्य ड्डह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्रस्नश्रह्वह्म ड्डठ्ठद्बद्वड्डद्यह्य ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र ह्ल2श्र ह्यद्वह्वद्दद्दद्यद्गह्मह्य ड्डह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्रस्नश्रह्वह्म ड्डठ्ठद्बद्वड्डद्यह्य ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र ह्ल2श्र ह्यद्वह्वद्दद्दद्यद्गह्मह्य ड्डह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्रस्नश्रह्वह्म ड्डठ्ठद्बद्वड्डद्यह्य ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र ह्ल2श्र ह्यद्वह्वद्दद्दद्यद्गह्मह्य ड्डह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्रस्नश्रह्वह्म ड्डठ्ठद्बद्वड्डद्यह्य ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र ह्ल2श्र ह्यद्वह्वद्दद्दद्यद्गह्मह्य ड्डह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 05:49 PM (IST)
चार पशु बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
चार पशु बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): थाना पुलिस ने बुधवार को बैरिया के पास से पिकअप पर वध को जा रही चार पशुओं को बरामद किया। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तस्कर इन पशुओं को बिहार के रास्ते बंगाल बूचड़खाने में ले जा रहे थे।

बैरिया चौकी इंचार्ज हिरेंद्र प्रताप सिंह शाम को वाहन चेकिग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर पशुओं की खेप पिकअप से लेकर जा रहे है। इस पर वह अपने सहयोगियों के साथ वाहन चेकिग करने लगे। इसी दौरान पिकअप आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोककर चेक किया तो चार गाय को पिकअप में ठूसकर उन्हें रस्सी से जकड़कर बांधा गया था। पुलिस ने चालक राजेश यादव निवासी पहियां, थाना बांसडीह, रंजन यादव बालापुर थाना बांसडीह को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी ने पुलिस को बताया कि ये पशु सूरज यादव निवासी पटपर थाना खेजुरी जनपद बलिया की है। उसे बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया।

chat bot
आपका साथी