सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण

मिली सौगात -सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर 1.20 करोड़ की लागत से बने फुट ओवर ब्रिज का किया लोकार्पण -दलछपरा को जल्द मिलेगा पूर्ण स्टेशन का दर्जा, बकुल्हा स्टेशन का होगा सर्वांगीण विकास जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): भाजपा सांसद भरत ¨सह ने कहा है कि देश का सर्वांगीण विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। बाकी का जो गठबंधन हो रहा है, वह देश को लूटने के लिए हो रहा है। जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 06:49 PM (IST)
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का  लोकार्पण
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): भाजपा सांसद भरत ¨सह ने कहा है कि देश का सर्वांगीण विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। जो गठबंधन हो रहा है, वह देश को लूटने के लिए हो रहा है। जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

सांसद गुरुवार को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बने फुट ओवर ब्रिज के लोकार्पण पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि दल छपरा हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिया जाएगा। वहीं बकुल्हा रेलवे स्टेशन का भी सर्वांगीण विकास होगा। सासंद ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अब तक साढ़े सात लाख परिवारों को आयुष्मान परियोजना का लाभ दिया जा चुका है। इसमें प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था है। नौ करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस, चूल्हा व सिलेंडर उपलब्झ कराया गया है जबकि 15 करोड़ लोगों का जनधन योजना के तहत बैंकों में खाता खोलवाकर उन्हें लाभान्वित किया गया है। उन्होंने हाजीपुर-गाजीपुर फोर लेन, इलाहाबाद-छपरा के बीच रेलवे लाइन का विद्युतीकरण सहित अन्य सरकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

डिवीजनल वाणिज्यिक प्रबंधक आरसी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल अभियंता पीके पाठक, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार, भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विजय बहादुर ¨सह, बैरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा, रमाकांत पांडेय, अरुण ¨सह बंटू, जयप्रकाश साहू, पतिराम ¨सह, तारकेश्वर गोंड, अभय ¨सह, हरिकंचन ¨सह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय बहादुर ¨सह व संचालन अमिताभ उपाध्याय ने किया। वहीं सांसद ने फीता काटकर फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया।

chat bot
आपका साथी