बिना मास्क के काम कर रहे पांच कर्मचारियों पर 500-500 रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता आजमगढ़ वर्तमान समय में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:26 PM (IST)
बिना मास्क के काम कर रहे पांच कर्मचारियों पर 500-500 रुपये जुर्माना
बिना मास्क के काम कर रहे पांच कर्मचारियों पर 500-500 रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वर्तमान समय में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के प्रति सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी प्रोटोकाल का कितना पालन कर रहे हैं। इसकी पोल गुरुवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के औचक निरीक्षण में खुल गई। मंडलायुक्त कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों के कुल पांच कर्मचारी बिना मास्क लगाए कार्य करते पाए गए। सभी संबंधित कर्मचारियों पर 500-500 रुपये जुर्माना आरोपित करते हुए उनके वेतन से धनराशि की कटौती कर संबंधित राजकीय कोष में जमा कराने के लिए आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया।

निरीक्षण में मंडलायुक्त कार्यालय में दो कनिष्ठ सहायक एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बिना मास्क के ड्यूटी पर पाए गए। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय एवं उप निदेशक, राष्ट्रीय बचत के कार्यालय में एक-एक कर्मचारी बिना मास्क लगाए ड्यूटी कर रहे थे। मंडलायुक्त ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय में स्थापित मंडलीय कोविड कंट्रोल रूम के पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं अन्य प्रचार माध्यमों से एक वर्ष से अधिक समय से निरंतर मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी के अनुपालन आदि के प्रति सजग किया जा रहा है। बावजूद इन कर्मचारियों ने कोविड-19 की गाइड लाइन की अवहेलना की है। बिना मास्क लगाए कार्य करने से स्पष्ट होता है कि इन कर्मचारियों ने प्रोटोकाल का उल्लंघन करने साथ ही कोरोना वायरस जैसी महामारी से स्वयं के साथ ही अन्य लोगों की सुरक्षा के प्रति भी उदासीनता एवं लापरवाही बरती है, जो एक गंभीर मामला है। उन्होंने आगाह किया कि वे नियमित रूप से कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। किसी भी दशा में गाइड लाइन के अनुपालन में शिथिलता और लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। निरीक्षण के समय अपर आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी थे।

chat bot
आपका साथी