तहसील क्षेत्र के 6007 किसान सम्मान निधि से वंचित

स्थानीय तहसील क्षेत्र के बैरिया व मुरली छपरा ब्लॉक क्षेत्र के पंजीकृत किसानों में से 6007 किसानों की पत्रावलियों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 04:13 PM (IST)
तहसील क्षेत्र के 6007 किसान सम्मान निधि से वंचित
तहसील क्षेत्र के 6007 किसान सम्मान निधि से वंचित

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के बैरिया व मुरली छपरा ब्लाक क्षेत्र के पंजीकृत किसानों में से 6007 किसान पत्रावलियों में गड़बड़ी के कारण अभी तक किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं। इसको लेकर कसानों में आक्रोश है।

उनका कहना है कि बैरिया विकासखंड के 1064 किसानों का आवेदन पत्र में नाम गलत है, जबकि 2575 किसानों का आधार नंबर गलत है। वहीं मुरली छपरा विकासखंड के पंजीकृत किसानों में से 688 किसानों का नाम गलत है तथा 1680 किसानों का आधार नंबर गलत है। किसानों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है।

इस संदर्भ में सहायक कृषि विकास अधिकारी सुशील यादव का कहना है कि संबंधित किसान अपना आधार, बैंक एकाउंट नंबर स्वयं प्रधानमंत्री किसान योजना के पोर्टल पर जाकर ठीक कर सकते हैं अथवा हमसे मिलें और जरूरी कागजात उपलब्ध कराये, उसे ठीक कर दूंगा। ठीक हो जाने के एक पखवारे में किसान सम्मान योजना का धन संबंधित किसान के खाते में आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी