जलजमाव की समस्या दूर करने को गंभीरता से हो प्रयास: सांसद

श्वद्घद्घश्रह्मह्लह्य ह्यद्धश्रह्वद्यस्त्र ढ्डद्ग द्वड्डस्त्रद्ग ह्यद्गह्मद्बश्रह्वह्यद्य4 ह्लश्र ह्मद्गद्वश्र1द्ग 2ड्डह्लद्गह्म द्यश्रद्दद्दद्बठ्ठद्द श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व रूक्कश्वद्घद्घश्रह्मह्लह्य ह्यद्धश्रह्वद्यस्त्र ढ्डद्ग द्वड्डस्त्रद्ग ह्यद्गह्मद्बश्रह्वह्यद्य4 ह्लश्र ह्मद्गद्वश्र1द्ग 2ड्डह्लद्गह्म द्यश्रद्दद्दद्बठ्ठद्द श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व रूक्कश्वद्घद्घश्रह्मह्लह्य ह्यद्धश्रह्वद्यस्त्र ढ्डद्ग द्वड्डस्त्रद्ग ह्यद्गह्मद्बश्रह्वह्यद्य4 ह्लश्र ह्मद्गद्वश्र1द्ग 2ड्डह्लद्गह्म द्यश्रद्दद्दद्बठ्ठद्द श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व रूक्कश्वद्घद्घश्रह्मह्लह्य ह्यद्धश्रह्वद्यस्त्र ढ्डद्ग द्वड्डस्त्रद्ग ह्यद्गह्मद्बश्रह्वह्यद्य4 ह्लश्र ह्मद्गद्वश्र1द्ग 2ड्डह्लद्गह्म द्यश्रद्दद्दद्बठ्ठद्द श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व रूक्कश्वद्घद्घश्रह्मह्लह्य ह्यद्धश्रह्वद्यस्त्र ढ्डद्ग द्वड्डस्त्रद्ग ह्यद्गह्मद्बश्रह्वह्यद्य4 ह्लश्र ह्मद्गद्वश्र1द्ग 2ड्डह्लद्गह्म द्यश्रद्दद्दद्बठ्ठद्द श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व रूक्क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:43 PM (IST)
जलजमाव की समस्या दूर करने को गंभीरता से हो प्रयास: सांसद
जलजमाव की समस्या दूर करने को गंभीरता से हो प्रयास: सांसद

जासं, बलिया: सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि सुरहाताल और गडहांचल के अलावा जिले में जहां भी जलजमाव की समस्या है उसके निस्तारण के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएं। बलिया शहर में भी जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए विशेष पहल हो। विकास भवन सभागार में विकास कार्यों से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सांसद मस्त ने कहा कि बलिया में 15 हजार एकड़ ऐसी जमीन है जहां जल प्लावन की वजह से कृषि नहीं हो पा रही है। इसके लिए योजना बनाकर काम किया जाए, ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सके। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के लिए एक कक्ष उपलब्ध कराया जाए, जहां से दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन अथवा उससे संबंधित कार्यों की मॉनिटरिग की जा सके। उन्होंने मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा लगातार होती रहे। किसानों को लाभ दिलाने पर डीएम को सराहना

संसदीय क्षेत्र बलिया के सबसे अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने खुशी जताई। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी की सराहना की। कहा कि किसान हित में कृषि व राजस्व विभाग ने मिलकर बेहतर कार्य किया है। बैठक में डीएम भवानी सिंह खंगारौत, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी