ट्रेनों का संचालन न होने से लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) कोरोना काल से रसड़ा होकर अन्य स्थानों तक जाने वाली अनेक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 05:16 PM (IST)
ट्रेनों का संचालन न होने से लोगों की बढ़ीं मुश्किलें
ट्रेनों का संचालन न होने से लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : कोरोना काल से रसड़ा होकर अन्य स्थानों तक जाने वाली अनेक महत्वपूर्ण ट्रेनों के बंद हो जाने से लोगों के सामने अनेक समस्या उत्पन्न हो गई है। रसड़ा से होकर जाने वाली महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा छपरा से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनों के संचालित न होने से यात्रियों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेनों का संचालन न होने के कारण वाराणसी सहित अन्य स्थानों पर जाने के लिए यात्रियों को बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। रसड़ा के व्यापारियों को भी आने जाने में काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। वहीं गंभीर रोगियों को वाराणसी ले जाना मुश्किल हो गया है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष श्यामकृष्ण गोयल ने रेल प्रशासन से मांग की है कि उक्त सभी ट्रेनों का संचालन पुन: कराया जाए ताकि इस गंभीर समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

chat bot
आपका साथी