आश्रयदाता परिवार को बचाने के लिए सांप से लड़ा श्वान, दोनों की मौत

जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) एक पालतू श्वान (कुत्ता) ने यहां अपने आश्रयदाता परिवार की जान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 05:07 PM (IST)
आश्रयदाता परिवार को बचाने के लिए सांप से लड़ा श्वान, दोनों की मौत
आश्रयदाता परिवार को बचाने के लिए सांप से लड़ा श्वान, दोनों की मौत

जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) : एक पालतू श्वान (कुत्ता) ने यहां अपने आश्रयदाता परिवार की जान को बचाने के लिए ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी इलाके भर में चर्चा हो रही है। श्वान ने घर वालों की जान बचाने के लिए कोबरा सांप से संघर्ष कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस संघर्ष में कोबरा के काटने से अंतत: श्वान ने भी दम तोड़ दिया। अब लोग उसकी बहादुरी, वफादारी व आत्मबलिदानी भावना की विभोर होकर सराहना कर रहे हैं।

कोतवाली क्षेत्र के नसरतपुर गांव में चंदन पांडेय के घर बुधवार की रात जब लोग सो रहे थे, उसी समय घर में कोबरा प्रवेश कर गया। श्वान की उस पर नजर पड़ गई। घर के सदस्यों की जान बचाने के लिए उसने सांप से संघर्ष शुरू कर दिया। इस बीच घर के लोग भी जाग गए। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस जंग में श्वान की वफादारी और बहादुरी देख सभी स्तब्ध व भावविभोर हो उठे। सांप को श्वान ने मार तो डाला, लेकिन उसके दंश ने उसे धराशायी होने को विवश कर दिया। संबंधित परिवार के लोग उसे लेकर मध्य रात्रि में ही सीएचसी रसड़ा पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी