शौचालय व पंचायत भवनों के निर्माण में लापरवाही पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) प्रमुख सचिव पंचायती राज उत्तर प्रदेश शासन की समीक्षा के बाद शासन की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 04:13 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 04:13 PM (IST)
शौचालय व पंचायत भवनों के निर्माण में लापरवाही पर कार्रवाई
शौचालय व पंचायत भवनों के निर्माण में लापरवाही पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : प्रमुख सचिव पंचायती राज की समीक्षा बैठक के बाद सामुदायिक शौचालयों व पंचायत भवनों के निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी एचपी शाही सख्त हो गए हैं। निर्माण कार्याें में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

डीएम ने सभी बीडीओ व एडीओ पंचायत को पत्र भेज कर निर्देशित किया है कि जिला पंचायत राज अधिकारी से समीक्षा में मिला कि ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक कार्य कराए जाने की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली गई है।

डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति सात अगस्त तक प्राप्त कर लें। स्वीकृति में उपरोक्त वर्क आइडी जेनेरेट कराते हुए मस्टररोल निर्गत करा कर मनरेगा कन्वर्जेंस से निर्माण समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही न बरती जाय।

chat bot
आपका साथी