अंत्योदय योजना के राशनकार्डों की जांच में न करें लापरवाही

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) अंत्योदय अन्न योजना के राशनकार्डों की जांच व सत्यापन कार्य में शिथिलता तथा लापरवाही बरते जाने पर जिलाधिकारी एचपी शाही ने सख्त रुख अख्तियार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 04:57 PM (IST)
अंत्योदय योजना के राशनकार्डों की जांच में न करें लापरवाही
अंत्योदय योजना के राशनकार्डों की जांच में न करें लापरवाही

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : अंत्योदय योजना के राशनकार्डों की जांच व सत्यापन कार्य में शिथिलता तथा लापरवाही उजागर होने पर जिलाधिकारी एचपी शाही ने सख्त रुख अख्तियार किया है। सभी उपजिलाधिकारी, बीडीओ को भेजे गए पत्र में डीएम ने कहा है कि जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा यह अवगत कराया गया है कि अभी तक जनपद के किसी भी विकास खंड, नगर क्षेत्र में प्रचलित अंत्योदय राशनकार्डों के सत्यापन के संबंध में कोई आख्या उपलब्ध नहीं कराई गई है न ही किसी अपात्र के स्थान पर पात्र का चयन कर विवरण ही प्राप्त हुआ है। इससे स्पष्ट है कि उक्त कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है।

डीएम ने निर्देशित किया है कि अंत्योदय योजना के राशनकार्डों का संबंधित ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी की ड्यूटी लगा कर उनसे सत्यापन करा कर यह सुनिश्चित किया जाए कि पात्र लाभार्थी को ही लाभ प्राप्त हो। यदि जांचोपरांत कोई अपात्र पाया जाता है तो उसका विवरण, कारण सहित प्रश्नगत अपात्र अंत्योदय लाभार्थी के स्थान पर गरीबतम, अपात्रम परिवार के लाभार्थी का जांच पत्र भरवा कर परिवार के समस्त सदस्यों का आधारकार्ड की प्रमाणित छाया प्रति डीएसओ कार्यालय में अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी