आपदा मित्रों के साथ की जा रही नाइंसाफी

जासं, बलिया : पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के जिला प्रभारी राजेश ¨सह के नेतृत्व में जिले के प्रशिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:10 PM (IST)
आपदा मित्रों के साथ की जा रही नाइंसाफी
आपदा मित्रों के साथ की जा रही नाइंसाफी

जासं, बलिया : पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के जिला प्रभारी राजेश ¨सह के नेतृत्व में जिले के प्रशिक्षण प्राप्त 200 आपदा मित्रों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पीपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पांडेय ने कहा कि आपदा मित्रों के साथ नाइंसाफी हो रही है। इनसे काम नहीं लिया जा रहा है, अगर यही करना था तो इनको सरकारी खर्च से प्रशिक्षण देने की क्या आवश्यकता थी। जब ठेकेदार व सरकारी कर्मचारी की बाढ़ अगलगी व अन्य आपदाओं को संभाल लेते हैं तो सरकार ने जनता के पैसे का दुरुपयोग क्यों किया। इन आपदा मित्रों का भविष्य सरकार क्यों बर्बाद कर रही है। कहा कि इन्हें तत्काल कार्य दिया जाए जिससे इन्हें परिवार का भरण पोषण करने में कोई परेशानी न हो। आपदा मित्रों ने अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को दिया ¨कतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। जिला प्रभारी राजेश ¨सह ने कहा कि सरकार शांतिपूर्वक इन प्रशिक्षित नौजवानों को कार्य दें नहीं सड़क पर उतरकर प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर जितेश कुमार, राकेश यादव, उमेश यादव, सोनू साहनी, रामप्रकाश यादव, बृजमोहन पांडेय, अंकित यादव, हरिकेश वर्मा, अर¨वद प्रसाद, सोनू पासवान, जीतन चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी