डीआईओएस ने विधायक से मिलने से किया इन्कार

जागरण संवाददाता, बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय लंबे समय से विवादों का अड्डा बन गया ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:44 PM (IST)
डीआईओएस ने विधायक से मिलने से किया इन्कार
डीआईओएस ने विधायक से मिलने से किया इन्कार

जागरण संवाददाता, बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय लंबे समय से विवादों का अड्डा बन गया है। सोमवार को भी यहां शिक्षकों के मामले को लेकर उनसे मिलने पहुंचे बैरिया विधायक ने तब बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया जब जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्रदेव उनसे मिलने से इंकार कर दिया। मामला देर शाम तक हंगामे में तब्दील रहा। विधायक सुरेंद्र ¨सह जिद पर अड़ गए कि जब तक वे आकर नहीं मिलेंगे तब तक वे जिला विद्यालय निरीक्षक कक्ष से नहीं हटेंगे। उन्होंने मोबाइल पर भी मिलने को कहा जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने आवास के अंदर से ही बताया कि वे विधायक से उनके आवास पर जाकर मिल लेंगे। यहां नहीं मिल सकते। यह बात विधायक को और नागवार लगी और मामला कुछ मिनटों में ही बड़ा रूप लेने लगा। कई शिक्षक और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी अरूण कुमार ¨सह, सिटी मजिस्ट्रेट विश्राम, नगर कोतवाल शशिमौली पांडेय भी मौके पर पहुंचे और डीआईओएस और विधायक के बीच वार्ता कराने का प्रयास करने लगे। देर शाम तक भी उधर विधायक तो इधर डीआईओएस अपने-अपने जिद पर अड़े रहे। शाम सात बजे तक भी जब डीआईओएस किसी की नहीं सुने तो सिटी मजिस्ट्रेट ने विधायक को बताया कि डीआईओएस अभी मानसिक रूप से परेशान हैं। उनका कहना है कि वे किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। दबाव बनाने पर उनके साथ कुछ भी हो सकता है। इसके बाद विधायक माने और वे डीएम से मिलकर अपनी बात रखे और लौट गए।

chat bot
आपका साथी