शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

नगर से सटे ग्रामसभा परमंदापुर (निराला नगर) में संचालित हो रही देशी शराब दुकान के विरोघ में मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने अबकारी विभाग के सामने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सिविल लाइंस के लिए आवंटित दुकान को विभाग की मिलीभगत से परमंदापुर में संचालित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 04:58 PM (IST)
शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

जासं, बलिया : नगर से सटे ग्रामसभा परमंदापुर (निराला नगर) में संचालित हो रही देशी शराब दुकान के विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने अबकारी विभाग के सामने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सिविल लाइंस के लिए आवंटित दुकान को विभाग की मिलीभगत से परमंदापुर में संचालित किया जा रहा है। इसके चलते आये दिन तू-तू मैं-मैं होती रहती है। शराब दुकान के बगल में धार्मिक स्थल व को¨चग सेंटर होने की वजह से छात्रों व अन्य लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। विभाग सहित अन्य आला अधिकारियों से बार-बार आग्रह करने के बाद भी अब तक इस दुकान को न हटाया जाना दुखद है। चेताया कि दस दिन के अंदर दुकान न हटाए जाने कि स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जलालुद्दीन, रितेश मिश्र, मजहर अली, ¨मटू खाँ, शमशाद अली, राहुल राय, देवेन्द्र यादव, कौसर अली, इरशाद खाँ, खुर्शीद अली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी