राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने की मांग

जागरण संवाददाता सुखपुरा (बलिया) कस्बे में एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 05:04 PM (IST)
राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने की मांग
राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने की मांग

जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया) : कस्बे में एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक कार्यरत है। लगभग पचास हजार आबादी के बीच कार्यरत यह बैंक ग्राहकों की भरपूर सेवा करने में आजकल असमर्थ है। कस्बे में बढ़ते व्यावसायिक प्रतिष्ठान, विद्यालय, निजी व सरकारी कार्यालय सहित अन्य उद्योग धंधों के कारण भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अत्यधिक भीड़ हो रही है जिसे संभाल पाना बैंक के लिए काफी कठिन होता जा रहा है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने सुखपुरा कस्बे की व्यापकता को देखते हुए एक अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने की मांग की है। लोगों का कहना है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कस्बे में एक अन्य राष्ट्रीय कृत बैंक का खुलना नितांत आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी