रोज करें बीते कल की समीक्षा, अगले कल की प्लानिग : मंडलायुक्त

बीते कल की समीक्षा और अगले कल की प्लानिग रोज करें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 09:37 PM (IST)
रोज करें बीते कल की समीक्षा, अगले कल की प्लानिग : मंडलायुक्त
रोज करें बीते कल की समीक्षा, अगले कल की प्लानिग : मंडलायुक्त

जागरण संवाददाता, बलिया : हर रोज प्रमुख अधिकारियों की एक बैठक हो, जिसमें बीते कल में क्या हुआ, इसकी समीक्षा की जाए। आने वाले कल (अगले दिन) को क्या करना है इसकी प्लानिग कर ली जाए। इससे यह फायदा होगा कि अगर किसी क्षेत्र में विकास की प्रगति धीमी है तो चर्चा के बाद उसमें सुधार होगा और आने वाले कल में बेहतर कार्य होगा। यह बात मंडलायुक्त आजमगढ़ विजय विश्वास पंत ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में कही। नोडल अधिकारी ने बताई कुछ और सुधार की जरूरत

शासन की ओर से आए नोडल अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि पहले से काफी सुधार हुआ है, लेकिन सफाई में अभी भी सुधार की जरूरत है। कोरोना टेस्ट बढ़ाए जाने पर जोर दिया। कहा कि शहर में बिना मास्क के चलने का चलन और सोशल डिस्टेंस की कमी पर पुलिस विभाग को कड़ी नजर रखनी होगी। सलाह दी कि जुर्माना वसूलने के साथ लोगों को मास्क भी दिया जाए तो और बेहतर होगा। सैंपलिग बूथ का लिया जायजा

कमिश्नर ने टाउन हॉल व जापलिनगंज में बने सैंपलिग बूथ का जायजा लिया। दोनों बूथ पर उन्होंने सैंपल लेने वाली टीम से जरूरी जानकारी ली। बताया कि फिलहाल एंटीजन टेस्ट से जांच हो रही है। इस पर कमिश्नर ने कहा, लैब में टेस्ट के लिए भेजे जाने वाला सैंपल भी अधिक से अधिक लोगों का लिया जाए। उन्होंने वहां मौजूद आस-पास के लोगों से भी अपील की कि अगर किसी में थोड़ा भी लक्षण मिलता है तो अनिवार्य रूप से जांच करा लें। कोई छुपाए नहीं, किसी प्रकार का मन में डर न रखें। अब पॉजिटिव मिलने पर अगर लक्षण नहीं होगा तो होम आइसोलेशन में भी रह सकते हैं, इसलिए जांच के लिए आगे आएं और कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग करें। इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने विकास भवन में संचालित 'इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर' का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां काम कर रही अलग-अलग टीम के प्रभारी अधिकारियों से बातचीत की। उनके कार्य से संबंधित जानकारी ली और जरूरी सुझाव भी दिए। इसके अलावा उन्होंने कलेक्ट्रेट में संचालित कंट्रोल रूम को देखा और वहां तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के अलावा अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी