फसल ऋण मोचन के लिए मची होड़

शासन द्वारा फसल ऋण मोचन से वंचित रह गये किसानों को एक मौका और मिलते ही उनकी बांछे खिल गयीं। इसकर सुचना मिलते ही विभाग ने भी योजना को मूर्त रुप देने में कोई देर नहीं लगायी। लिहाजा जनपद के सैकड़ो किसानों द्वारा अब तक आवेदन जमा किया जा चुका है। पिछले एक सप्ताह से ऋण मोचन का आवेदन जमा करने को लेकर किसानों में मानो होड़ से लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:23 PM (IST)
फसल ऋण मोचन के लिए मची होड़
फसल ऋण मोचन के लिए मची होड़

जागरण संवाददाता, बलिया : शासन द्वारा फसल ऋण मोचन से वंचित रह गए किसानों को एक मौका और मिलते ही उनकी बांछे खिल गईं। इसकी सूचना मिलते ही विभाग ने भी योजना को मूर्त रूप देने में कोई देर नहीं लगाई। लिहाजा जनपद के सैकड़ों किसानों द्वारा अब तक आवेदन जमा किया जा चुका है। पिछले एक सप्ताह से ऋण मोचन का आवेदन जमा करने को लेकर किसानों में मानो होड़ लगी है। विकास भवन के कृषि विभाग कार्यालय में बकायदा इसके लिए कर्मचारियों की एक टीम लगाई गई है जो योजना का लाभ उठाने से वंचित रह गए किसानों को न सिर्फ आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा रही है बल्कि कार्यवाही को गति से निबटाया भी जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी विकेश पटेल ने बताया कि अब तक तकरीबन 115 किसानों द्वारा आवेदन जमा किया जा चुका है। इस कार्य के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में फसल ऋण मोचन शिकायत निस्तारण हेल्प डेस्क बोर्ड स्थापित किया गया है। लाभ लेने के इच्छुक किसान यूपी किसान कर्ज राहत पोर्टल के माध्यम से नवीनतम फसल ऋण मोचन प्रारूप को भर कर दो प्रतियों में आवेदक आधार, केसीसी व खतौनी की सत्यापित प्रति संलग्न कर 21 जनवरी तक विभाग को उपलब्ध करा दें, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

chat bot
आपका साथी