Flood in UP : सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलिया के बाढग़्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

पूर्वांचल में गंगा की लहरें दो दिनों से बलिया तथा गाजीपुर जिले में तबाही मचा रही हैं। बलिया जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ भी बाढ़ की तबाही का जायजा लेने पहुंचे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 05:46 PM (IST)
Flood in UP : सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलिया के बाढग़्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण
Flood in UP : सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलिया के बाढग़्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

बलिया, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे से अचानक बाढग़्रस्त जिले बलिया का रुख किया। उन्होंने मंगलवार दोपहर में बलिया के बाढग़्रस्त क्षेत्रों का हेलिकॉप्टर से से सर्वेक्षण किया।

पूर्वांचल में गंगा की लहरें दो दिनों से बलिया तथा गाजीपुर जिले में तबाही मचा रही हैं। बलिया जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ भी बाढ़ की तबाही का जायजा लेने पहुंचे। पूर्वांचल के सभी जिले गंगा में बाढ़ की जद में आ चुके हैं। मीरजापुर, भदोही और वाराणसी जिला जहां चेतावनी बिंदु को पार कर चुका है वहीं गाजीपुर और बलिया जिले में गंगा खतरा बिंदु से ऊपर तबाही मचा रही हैं।

सभी जिलों में गंगा में बढाव का रुख होने से चिंता बढ़ गई है। सोमवार को बलिया में दुबेछपरा रिंग बंधा टूटने के बाद से गंगा की लहरें कई अन्य गांवों को भी जद में लेने को बेताब हैं। अगर नदी में उफान का रुख अगले चौबीस घंटों में नहीं थमा तो वाराणसी में भी गंगा तटवर्ती इलाकों को पार कर शहर की ओर रुख कर सकती हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम दयाछपरा पहुंचे और बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया। सीएम ने कटान पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री वितरित की। उन्होंने दुबेछपरा रिंग बंधे के कटने के कारणों की भी जानकारी ली। मुख्‍यमंत्री ने बाढ़ राहत में कोई लापरवाही न हो इसकी सख्‍त हिदायत अधिकारियों को दिया।

 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए समुचित व्यवस्था कर दी गई है। अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित लोगों पर हर पल निगरानी रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, विधायक सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी