बोर्ड परीक्षा में वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य

समस्त प्रधानाचार्य राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त को जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने सूचित किया है कि वर्ष 2019 से परीक्षा के लिए जनपद में 224 परीक्षा केंद्रों को निर्धारित करते हुए उन पर परीक्षार्थियों का आवंटन कर दिया गया है। जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। वहां वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा लगा होना अनिवार्य है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 04:52 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा में वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य
बोर्ड परीक्षा में वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य

जासं, बलिया : समस्त प्रधानाचार्य राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त को जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने सूचित किया है कि वर्ष 2019 से परीक्षा के लिए जनपद में 224 परीक्षा केंद्रों को निर्धारित करते हुए उन पर परीक्षार्थियों का आवंटन कर दिया गया है। जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। वहां वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा लगा होना अनिवार्य है। इस विद्यालयों पर उक्त संसाधन नहीं लगा है, उन विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अनिवार्य रूप से लगवा लें। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने कहा कि विद्यालयों के प्रबंधक इस आशय का एक शपथ पत्र कार्यालय को उपलब्ध करा दें कि उनके विद्यालय पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं।

chat bot
आपका साथी