काउंसलिग स्थगित होते ही भावुक हुए अभ्यार्थी

ष्टड्डठ्ठस्त्रद्बस्त्रड्डह्लद्गह्य द्दद्गह्ल द्गद्वश्रह्लद्बश्रठ्ठड्डद्य ड्डह्य ह्यश्रश्रठ्ठ ड्डह्य ष्श्रह्वठ्ठह्यद्गद्यद्बठ्ठद्द द्बह्य ह्यह्वह्यश्चद्गठ्ठस्त्रद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:05 PM (IST)
काउंसलिग स्थगित होते ही भावुक हुए अभ्यार्थी
काउंसलिग स्थगित होते ही भावुक हुए अभ्यार्थी

जासं, रसड़ा (बलिया) : 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान बुधवार को रसड़ा के पकवाइनार स्थित शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट पर काउंसलिग चल ही रही थी कि तभी हाईकार्ट द्वारा पारित आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के आदेश आने पर अचानक काउंसलिग स्थगित कर दी गई। डायट के प्राचार्य सूर्यभान ने बताया कि जनपद में मेरिट के आधार पर कुल 1600 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन इसके सापेक्ष दोपहर लगभग एक बजे तक 150 अभ्यर्थियों की काउंसलिग करायी गई थी कि तभी न्यायालय के आदेश पर काउंसलिग रोक देना पड़ा। भर्ती स्थगित होने की सूचना पर अभ्यर्थियों में भारी निराशा छा गई और नियुक्त पत्र पाने की उम्मीद में आये शिक्षक भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थी भावूक दिखे।

chat bot
आपका साथी