बिल्थरारोड से कमिश्नरी तक के लिए बस सेवा प्रारंभ

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) बिल्थरारोड विधानसभा के बिहराहरपुर गांव से कमिश्नरी आजमगढ़ के लिए बस सेवा प्रारंभ किया गया। राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर व क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शनिवार को सवारियों से भरी बस को आजमगढ़ के लिए रवाना किया। उक्त बस प्रतिदिन सुबह 615 बजे बिहराहरपुर से मालीपुर-नगरा-रसड़ा-मऊ होते हुए आजमगढ़ को जायेगी। यहां ग्रामीण क्षेत्र से चलने वाली रोडवेज की यह पहली बस है। इस बस के चलने से समस्त क्षेत्रवासियों को मऊ एवं आजमगढ़ के लिए यात्रा करना आसान हो गया। जिससे ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल रहा। इस दौरान मालीपुर मंडल के भाजपा अध्यक्ष शशि प्रकाश चौरसिया बस संचालनकर्ता राजेश चौरसिया अशोक चौरसिया प्रमोद गुप्ता नागा तिवारी झारकण्डेय सिंह श्याम नारायण राजभर अजय राठौर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 07:46 PM (IST)
बिल्थरारोड से कमिश्नरी तक के लिए बस सेवा प्रारंभ
बिल्थरारोड से कमिश्नरी तक के लिए बस सेवा प्रारंभ

जासं, बिल्थरारोड (बलिया): बिल्थरारोड विधानसभा के बिहराहरपुर गांव से कमिश्नरी आजमगढ़ के लिए बस सेवा प्रारंभ किया गया। राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर व विधायक धनंजय कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शनिवार को सवारियों से भरी बस को आजमगढ़ के लिए रवाना किया। उक्त बस प्रतिदिन सुबह 6:15 बजे बिहराहरपुर से मालीपुर-नगरा-रसड़ा-मऊ होते हुए आजमगढ़ को जाएगी। यहां ग्रामीण क्षेत्र से चलने वाली रोडवेज की यह पहली बस है। इस बस के चलने से समस्त क्षेत्रवासियों को मऊ एवं आजमगढ़ के लिए यात्रा करना आसान हो गया। इससे ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल रहा। इस मौके पर शशि प्रकाश चौरसिया, राजेश चौरसिया, अशोक चौरसिया, प्रमोद गुप्ता, नागा तिवारी, झारकंडेय सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी