नदी में बोल्डर धंसा, ककरघट्टा पहुंचे डीएम

जागरण संवाददाता, बलिया: नदियों के कटान को लेकर प्रशासन हलकान है। संवेदनशील स्थलों पर ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 09:15 PM (IST)
नदी में बोल्डर धंसा, ककरघट्टा पहुंचे डीएम
नदी में बोल्डर धंसा, ककरघट्टा पहुंचे डीएम

जागरण संवाददाता, बलिया: नदियों के कटान को लेकर प्रशासन हलकान है। संवेदनशील स्थलों पर जिलाधिकारी भवानी ¨सह खंगारौत दौरे पर दौरे कर रहे हैं। शुक्रवार को मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा गांव में नदी में बोल्डर धंसने से लोगों में भय समा गया। आनन-फानन में डीएम स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। विगत दिनों में उनका यह चौथा निरीक्षण था। जिलाधिकारी ने बाढ़ विभाग के अधिकारियों को आबादी प्रभावित क्षेत्र को बचाने के लिए गंभीर रहने को कहा। हालांकि बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता ने आबादी क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया। दरअसल, बालेश्वर ¨बद व अजय ¨बद के आवास के आगे बोल्डर का स्पर नदी में धंस जाने के कारण वहां पर कटान के खतरे की आशंका पर अधिकारी सहम गए। डीएम ने बाढ़ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वहां पर कैरेट में बोल्डर डाल कर पुन: ठोकर बनाया जाय, ताकि कटान से गांव को बचाया जा सके। इस मौके पर बाढ़ विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता वीरेंद्र ¨सह, सीओ बांसडीह अशोक ¨सह, जेई गणेश यादव, थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी