जांच में गायब मिले बीएलओ व सुपरवाइजर

निर्वाचन नामावलियों में संशोधन हेतु विशेष अभियान रविवार को चलाया गया। तहसीलदार दूधनाथ राम ने कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रावि खड़सरा प्रावि रूद्रवार प्रावि जिगिड़सर प्रावि सकरपुरा आदि बूथों की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 06:45 PM (IST)
जांच में गायब मिले बीएलओ व सुपरवाइजर
जांच में गायब मिले बीएलओ व सुपरवाइजर

जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर (बलिया): निर्वाचन नामावलियों में संशोधन हेतु विशेष अभियान रविवार को चलाया गया। तहसीलदार दूधनाथ राम ने कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रावि खड़सरा, प्रावि रूद्रवार, प्रावि जिगिड़सर, प्रावि सकरपुरा आदि बूथों की जांच की। वहीं प्रावि हरीपुर पहुंचे तहसीलदार को विद्यालय बंद मिला बूथ संख्या 326 के सुपरवाइजर राजेश शुक्ल व बीएलओ ममता पाठक अपने बूथ पर अनुपस्थित थीं।

जब तहसीलदार ने फोन से विद्यालय पर ना आने का कारण पूछा तो सुपरवाइजर ने बीएलओ के उपस्थित होने की बात कही। तहसीलदार ने उक्त दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजने की बात कही। इसी क्रम में प्रावि रूपवार का बूथ संख्या 324 पर बीएलओ रीता वर्मा विद्यालय बंद होने के कारण जमीन पर बैठ कार्य करते नजर आई। तहसीलदार ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि यह विशेष अभियान 6,12 व 29 जनवारी को आयोजित किया जाएगा। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी