जुमलेबाजी से नफरत का बीज बो रही भाजपा सरकार

जासं रसड़ा (बलिया) घोसी लोक सभा क्षेत्र के रसड़ा विधान सभा क्षेत्र में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर सपा-बसपा गठबंधन की संयुक्त सेक्टर व बूथ अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:02 PM (IST)
जुमलेबाजी से नफरत का बीज बो रही भाजपा सरकार
जुमलेबाजी से नफरत का बीज बो रही भाजपा सरकार

जासं, रसड़ा (बलिया) : घोसी लोकसभा क्षेत्र के रसड़ा विधान सभा क्षेत्र में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर सपा-बसपा गठबंधन की संयुक्त सेक्टर व बूथ अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति तय की गई।

रसड़ा, चिलकहर, चोगड़ा तथा नगरा जोन की एक ही दिन होने वाली बैठक के प्रथम चरण में रसड़ा की बैठक के मुख्य अतिथि गठबंधन के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अतुल राय रहे। बूथ अध्यक्षों व सेक्टर प्रभारियों को संबोधित करते हुए लोकसभा क्षेत्र प्रभारी ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार, नोटबंदी, जीएसटी जैसे तमाम सवालों से मतदाताओं का ध्यान बांट रही है वहीं भाजपा के लोग अपनी जुमलेबाजी से पूरे देश में नफरत का बीज बो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारे रीढ़ हैं। सभी बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजन तक सपा-बसपा गठबंधन की नीतियों को पहुंचाया जाएगा।

वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर सिंह, विजयशंकर यादव, वीरबल राम, नुरूल बशर अंसारी तथा संजय यादव ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में लोगों को मूलभूत अधिकार दिए थे। उनके जाति धर्म व समानता के सपने को लेकर आज संविधान की रक्षा के लिए सपा व बसपा ने गठबंधन किया है। इस मौके पर अनिल राव, इनल सिंह, मनोज राजभर, गुलजार अहमद, मकबूल आलम, रवींद्र यादव तथा लल्लन यादव आदि मौजूद थे। अध्यक्षता चंद्रामा सिंह व संचालन पुरूषोत्तम यादव ने किया।

चिलकहर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय रामलीला मैदान में सपा-बसपा गठबंधन की हुई बैठक को संबोधित करते हुए अतुल राय ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग त्रस्त हो चुका है। इस सरकार ने बेरोजगारों, नौजवानों सहित सभी वर्गों के साथ धोखा किया है जिसका बदला वे इस चुनाव में लेकर रहेंगे। बैठक में रामेश्वर पांडेय, विजय शंकर यादव, संजय यादव, प्रभुनाथ यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी