फर्जी तरीके से पुश्तैनी जमीन बैनामा करने का आरोप, दी तहरीर

जासं बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर सहोदरा निवासी विनोद कुमार ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंप फर्जी तरीके से पुश्तैनी जमीन बैनामा करने के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने शिकायती पत्र मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भेजा है। आरोप लगाया है कि कूटरचना कर मेरा नाम बदल कर मेरी पुश्तैनी जमीन को बैनामा कर दिया। इस संबंध में जानकारी होने पर न्यायालय में पता किया गया तो यह तथ्य सामने आया कि नामांतरण की पत्रावली पर तहसील के एक अधिकारी द्वारा दूसरे नाम अंकित कर दिया गया है। इसमें तहसील कर्मियों की मिली भगत है। उन्होंने इस मामले में सदर कोतवाली में भी तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 07:36 PM (IST)
फर्जी तरीके से पुश्तैनी जमीन बैनामा करने का आरोप, दी तहरीर
फर्जी तरीके से पुश्तैनी जमीन बैनामा करने का आरोप, दी तहरीर

जासं, बलिया: सदर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर सहोदरा निवासी विनोद कुमार ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर फर्जी तरीके से पुश्तैनी जमीन बैनामा करने का आरोप लगाया है। पत्रक में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम करने की मांग की गई है। इस संबंध में उन्होंने शिकायती पत्र मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भी भेजा है। आरोप लगाया है कि कूटरचना कर मेरा नाम बदल कर मेरी पुश्तैनी जमीन का बैनामा कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी होने पर न्यायालय में पता किया गया तो यह तथ्य सामने आया कि नामांतरण की पत्रावली पर तहसील के एक अधिकारी द्वारा दूसरे का नाम अंकित कर दिया गया है। इसमें तहसील कर्मियों की मिली भगत है। उन्होंने इस मामले में सदर कोतवाली में भी तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी