आज से ऑनलाइन संचालित होंगे समस्त बोर्ड के विद्यालय

न्द्यद्य ढ्डश्रड्डह्मस्त्र ह्यष्द्धश्रश्रद्यह्य 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग ह्मह्वठ्ठ श्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग द्घह्मश्रद्व ह्लश्रस्त्रड्ड4न्द्यद्य ढ्डश्रड्डह्मस्त्र ह्यष्द्धश्रश्रद्यह्य 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग ह्मह्वठ्ठ श्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग द्घह्मश्रद्व ह्लश्रस्त्रड्ड4न्द्यद्य ढ्डश्रड्डह्मस्त्र ह्यष्द्धश्रश्रद्यह्य 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग ह्मह्वठ्ठ श्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग द्घह्मश्रद्व ह्लश्रस्त्रड्ड4न्द्यद्य ढ्डश्रड्डह्मस्त्र ह्यष्द्धश्रश्रद्यह्य 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग ह्मह्वठ्ठ श्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग द्घह्मश्रद्व ह्लश्रस्त्रड्ड4न्द्यद्य ढ्डश्रड्डह्मस्त्र ह्यष्द्धश्रश्रद्यह्य 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग ह्मह्वठ्ठ श्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग द्घह्मश्रद्व ह्लश्रस्त्रड्ड4

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:45 PM (IST)
आज से ऑनलाइन संचालित होंगे समस्त बोर्ड के विद्यालय
आज से ऑनलाइन संचालित होंगे समस्त बोर्ड के विद्यालय

जासं, बलिया : कोरोना महामारी को देखते हुए जनपद में संचालित समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों को छह जुलाई से आनलाइन संचालित किया जाएगा। नए सत्र में प्रवेश आदि के कार्य हेतु प्रधानाचार्य द्वारा शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर काíमकों को विद्यालय बुलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद के समस्त बोर्ड के समस्त विद्यालय छह जुलाई से कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करते हुए संचालित किए जाएंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षण भास्कर मिश्र ने बताया कि नियमित रूप से रोजाना विद्यालय भवन, फर्नीचर आदि को सैनिटाइज किया जाएगा। विद्यालय आने वाले शिक्षकों व शिक्षणेत्तर काíमकों के प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैनिग की जाएगी। प्रत्येक कक्षा के लिए प्रतिदिन निर्धारित कक्षावार/विषयवार समय सारिणी बनकर ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जाएगा। कहा कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय खोलकर छात्र-छात्राओं का नामांकन और आनलाइन शिक्षण कार्य करना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी