वायरल आडियो की जांच रिपोर्ट अपर आयुक्त ने की तलब

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार व कोटेदारों स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:26 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:26 PM (IST)
वायरल आडियो की जांच रिपोर्ट अपर आयुक्त ने की तलब
वायरल आडियो की जांच रिपोर्ट अपर आयुक्त ने की तलब

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया): सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार व कोटेदारों से सुविधा शुल्क के रूप में 70 रुपये प्रति कुंतल की वसूली का आडियो वायरल होने के मामले में अपर आयुक्त आपूर्ति विभाग लखनऊ रामयज्ञ मिश्र ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब किया है। सुविधा शुल्क लेने के संदर्भ में जून महीने में आडियो वायरल हुआ था। इसकी जांच जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट डा. विश्राम को सौंपी थी। डा. विश्राम ने आपूर्ति लिपिक बैरिया, आपूर्ति निरीक्षक व विपणन लिपिक व विपणन निरीक्षक बैरिया को कोटेदारों से अवैध वसूली के लिए जिम्मेवार बताया है। वहीं जिला आपूर्ति अधिकारी व डिप्टी आरएमओ की भी भूमिका संदिग्ध बताते हुए जांच रिपोर्ट एक महीने पूर्व जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है। तब से उक्त जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के कार्यालय में ही पड़ी है। इस बाबत सभी दोषियों पर कार्रवाई के लिए इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद ¨सह ने शिकायतकर्ताओं के शपथ पत्र के साथ आवेदन पत्र आपूर्ति विभाग के आयुक्त को सौंपा था, जिस पर आपूर्ति आयुक्त ने अपर आयुक्त आपूर्ति को प्रकरण की जांच करने का आदेश पिछले सप्ताह जारी किया है। जिसके क्रम में अपर आयुक्त आपूर्ति ने जिलाधिकारी से नगर मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट प्रेषित करने को निर्देशित किया है। देखना है कि जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट लखनऊ के अपर आयुक्त के कार्यालय को भेजी जाती है या यहीं फाइलों में दबकर रह जाती है।

chat bot
आपका साथी