आधार कार्ड सेंटर बंद, ग्रामीण मुश्किल में

उप डाकघर सुखपुरा पर बन रहे आधार कार्ड को अकारण बिना किसी सूचना के अचानक बंद कर दिया गया। इससे आधार कार्ड से वंचित लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत कई महीनों से उप डाकघर सुखपुरा पर आधार कार्ड का संशोधन एवं नए आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। हालांकि बीच-बीच में आधार कार्ड के नाम पर लोगों से अधिक मूल्य लिए जाने की शिकायतें मिलती रही थी। बावजूद इसके लोगों को यहां आधार कार्ड बनवाने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 06:06 PM (IST)
आधार कार्ड सेंटर बंद, ग्रामीण मुश्किल में
आधार कार्ड सेंटर बंद, ग्रामीण मुश्किल में

जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया) : उप डाकघर सुखपुरा पर बन रहे आधार कार्ड को अकारण बिना किसी सूचना के अचानक बंद कर दिया गया। इससे आधार कार्ड से वंचित लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। विगत कई महीनों से उप डाकघर सुखपुरा पर आधार कार्ड का संशोधन एवं नए आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। हालांकि बीच-बीच में आधार कार्ड के नाम पर लोगों से अधिक मूल्य लिए जाने की शिकायतें मिलती रही थी। बावजूद इसके लोगों को यहां आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने की सुविधा मिल जाती थी। क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग यहां आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने के लिए सुबह से ही लाइन लगा लेते थे और फिर देर शाम तक यहां आधार कार्ड का कार्य होता रहता था। इस बीच अचानक नए साल के शुरुआत में ही यहां आधार कार्ड का बनाना या संशोधन करना अचानक बंद कर दिया गया।जबकि विभाग द्वारा उप डाकघर सुखपुरा को आधार कार्ड से संदर्भित मशीन भी उपलब्ध की गई है।बताते हैं कि कुछ लोगों ने अपने निहित स्वार्थ के चलते यहां से आधार कार्ड का बनवाना या संशोधन करवाना बंद कर दिया।पता चला है कि अब बीआरसी बेरूआरबारी पर आधार कार्ड से संदर्भित कार्य किए जा रहे हैं। सुखपुरा से बेरूआरबारी की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है।इसके कारण सुखपुरा एवं अगल-बगल के दर्जनों गांवों के लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर वहां जाना पड़ता है।इससे उनका समय,शक्ति और धन का अपव्यय हो रहा है।क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने डाक विभाग के आला अधिकारियों से एक बार फिर उप डाक घर सुखपुरा पर आधार कार्ड बनाने या संशोधन करने की व्यवस्था प्रारंभ करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी