एक साल पहले गाड़ा खंभा, नहीं दौड़ाए तार

जासं, बैरिया (बलिया) : मुरली छपरा विकास के ग्राम पंचायत चांददियर के आधा दर्जन गांवों में एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 09:44 PM (IST)
एक साल पहले गाड़ा खंभा, नहीं दौड़ाए तार
एक साल पहले गाड़ा खंभा, नहीं दौड़ाए तार

जासं, बैरिया (बलिया) : मुरली छपरा विकास के ग्राम पंचायत चांददियर के आधा दर्जन गांवों में एक वर्ष पूर्व गाड़े गए विद्युत खंभों पर संबंधित ठेकेदार द्वारा बिजली का तार नहीं खींचे जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। क्षेत्र के ठेकहां, बकुल्हा रेलवे स्टेशन के निकट यादव बस्ती, फिरंगीटोला, टोला रिसाल राय व ठेकहां पावर हाउस के बगल में अवस्थित बस्ती में बिजली के खंभे तो लगभग एक साल पूर्व गाड़ दिए ¨कतु उस पर अभी तक तार नहीं खींचा गया। प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव का कहना है कि यह गांव पिछले बजट सत्र में लोहिया गांव के रूप में चयनित हुआ था, तब इस गांव को बिजली से संतृप्त करने के लिए 100 से अधिक खंभे गड़वाए गए थे। ठेकेदार ने बताया था कि एक पखवारे के भीतर ही गाड़े गए इन बिजली के खंभों पर तार व ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा ¨कतु एक साल बीत जाने के बाद भी इन खंभों पर तार नहीं खींचे जा सके हैं। इस संदर्भ में ठेकहां विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता विनोद भारद्वाज से पूछने पर उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।

chat bot
आपका साथी