बिहार से पैदल चलकर घर पहुंचे 90 वर्षीय वृद्ध

बिहार से पैदल चल अपने घर पहुंचा 90 वर्षीय वृद्ध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 10:14 PM (IST)
बिहार से पैदल चलकर घर पहुंचे 90 वर्षीय वृद्ध
बिहार से पैदल चलकर घर पहुंचे 90 वर्षीय वृद्ध

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हुए लॉकडाउन के बाद जो जहां था वहीं फंस गया था। जिले के इंद्रदेव 90 निवासी धर्मपुरा भी ब्रह्मपुर, बिहार में फंस गए थे। वे वहां पर शिव मंदिर में साफ-सफाई कर किसी तरह से अपना पेट भरने का काम करते थे। पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद उन्हें भी मंदिर खाली करना पड़ा। इस पर बुधवार की भोर में करीब तीन बजे वहां से पैदल 35 किमी की यात्रा कर अपने गांव धर्मपुरा के लिए चल दिए।

रास्ते में उठते बैठते किसी तरह से वह देर शाम को अपने घर पहुंचे। उन्हें घर पर आते देखकर परिवार वालों में खुशी की लहर छा गई। इंद्रदेव ने बताया कि मंदिर बंद होने के बाद सभी लोग किसी ने किसी साधन से अपने घर चल दिए। यह देख मैंने हिम्मत की और पैदल ही शिवपुर दियर पुल होते हुए अपने घर की तरफ चल दिया। वहीं गंगा उस पार बयासी में अपने रिश्तेदारी से आ रहे पंचानन राम निवासी करनई मिल गए। फिर हम दोनों वापस में बातचीत करते हुए पैदल ही अपने घर पर जगह-जगह उठते-बैठते पहुंच गए। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद मुझे अपने परिवार वालों की चिता होने लगी। फिर मैं पैदल ही चलने का मूड बना लिया। देखिए मैं आराम से अब अपने घर पहुंच जाऊंगा।

chat bot
आपका साथी