रतसर में दुकान से 37 मोबाइल सेट चोरी

जासं रतसर (बलिया) कस्बा स्थित एक मोबाइल की दुकान का ताला चटकाकर चोरों ने शुक्रवार की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jan 2022 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jan 2022 06:13 PM (IST)
रतसर में दुकान से 37 मोबाइल सेट चोरी
रतसर में दुकान से 37 मोबाइल सेट चोरी

जासं, रतसर (बलिया) : कस्बा स्थित एक मोबाइल की दुकान का ताला चटकाकर चोरों ने शुक्रवार की रात 37 मोबाइल सेट चुरा लिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। दुकानदार आलोक गुप्ता रोज की तरह देर शाम दुकान बंदकर पास स्थित अपने घर चले गए। शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा देख सन्न रह गए। दुकान के अंदर शो-केस में सामान अस्त-व्यस्त था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह ने जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। दुकान से 16 एंड्रायड मोबाइल सहित 21 कीपैड मोबाइल सेट गायब थे। दुकान से कुछ ही दूर गांधी आश्रम चौराहा पर पुलिस पिकेट है। बैंक के सामने से बाइक चोरी--

रतसर कला में शनिवार को बैंक के पास खड़ी बाइक चोरी हो गई। उभांव थाना क्षेत्र के बहुता चक निवासी ऋषिकेश संगम गांधी आश्रम चौराहा स्थित स्टेट बैंक के पास अपने एक रिश्तेदार से मिलने आए थे। बाइक खड़ी कर वह रिश्तेदार से मिलने गए तभी चोर बाइक उठा ले गए। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

chat bot
आपका साथी