310 लाभार्थियों को मिला गोल्डेन कार्ड

स्थानीय पीएचसी परिसर में शनिवार को आयोजित एक समारोह मे क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया ने 310 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का गोल्डेन कार्ड वितरित किया। विधायक ने अपने संबोधन मे कहा कि देश के गरीबों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 09:22 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:20 AM (IST)
310 लाभार्थियों को मिला गोल्डेन कार्ड
310 लाभार्थियों को मिला गोल्डेन कार्ड

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : स्थानीय पीएचसी परिसर में शनिवार को आयोजित एक समारोह में क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया ने 310 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का गोल्डेन कार्ड वितरित किया। विधायक ने कहा कि देश के गरीबों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। गोल्डेन कार्डधारक लाभार्थियों को चयनित अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार मिल सकेगा। सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर देश व प्रदेश की सरकार काम कर रही है। इस दौरान विधायक ने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एसके गुप्त, विपिन बिहारी मिश्र, बीपीएम पीयूष श्रीवास्तव, अशोक गुप्त, त्रिलोकी नाथ, अनूप सिंह, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी