रतन सिंह हत्याकांड के फरार अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम

जागरण संवाददाता बलिया फेफना में पत्रकार रतन सिंह की 28 अगस्त को गोली मारकर हुई हत्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 05:46 PM (IST)
रतन सिंह हत्याकांड के फरार अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम
रतन सिंह हत्याकांड के फरार अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम

जागरण संवाददाता, बलिया: फेफना में पत्रकार रतन सिंह की 28 अगस्त को गोली मारकर हुई हत्या मामले में फरार चल रह आरोपितों के ऊपर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही पुलिस के सार्थक पहल से न्यायालय ने सभी फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में बिहार समेत आसपास जनपदों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है।

पुरानी रंजिश में 28 अगस्त को उनके गांव में ही कुछ लोगों ने घेर कर गोली मार दी थी। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। इनके पिता की तहरीर पर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनमें आधा दर्जन आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी तेज कर दी है। वहीं सटे बिहार प्रांत के बक्सर में भी पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी