लोक अदालत में निस्तारित हुए 2435 मामले

दीवानी न्यायालय प्रांगण में जिला जज गजेंद्र प्रसाद को अध्यक्षता में आयोजित आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2435 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर हुआ। इसमें दीवानी न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी समस्त बैंक प्रबन्धक तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा मुकदमे निस्तारित किए गए। लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों ने मिलकर 1021 वाद निपटाए। साथ ही एक लाख 16 हजार 130 रुपये अर्थदण्ड के रूप में वसूले। वहीं राजस्व विभाग द्वारा 1116 वाद तथा बैंक प्री-लिटिगेशन के कुल 269 मामलों का निस्तारण कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:20 PM (IST)
लोक अदालत में निस्तारित हुए 2435 मामले
लोक अदालत में निस्तारित हुए 2435 मामले

जासं, बलिया : दीवानी न्यायालय प्रांगण में जिला जज गजेंद्र प्रसाद को अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2435 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर हुआ। इसमें दीवानी न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी, समस्त बैंक प्रबन्धक तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा मुकदमे निस्तारित किए गए। लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों ने मिलकर 1021 वाद निपटाए। साथ ही एक लाख 16 हजार 130 रुपये अर्थदण्ड के रूप में वसूले। वहीं, राजस्व विभाग द्वारा 1116 वाद तथा बैंक प्री-लिटिगेशन के कुल 269 मामलों का निस्तारण कराया गया।

समझौता धनराशि के रूप में एक करोड़, 59 लाख 20 हजार 486 रुपये लगाए गए। इसमें 65 लाख 99 हजार 828 रुपये मौके पर जमा भी हो गया। दूर संचार विभाग द्वारा 29 वाद का निस्तारण कर एक लाख 86 हजार 875 रुपये वसूले गए। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों में सत्य प्रकाश त्रिपाठी, चन्द्रभानू सिंह, कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी, दयाराम, शिवकुमार, दिनेश कुमार मिश्रा, प्रणविजय सिंह, अरूण कुमार, रमेश कुशवाहा, पूनम कर्णवाल, अमित कुमार, अनुज कुमार ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, विजयभान, विमलेश सरोज, राहुल आनन्द, धीरेन्द्र नाथ सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी