83 दिन, 25 भट्ठियां नष्ट, 24 हजार लीटर अवैध शराब जब्त

जागरण संवाददाता बलिया विधानसभा चुनाव को लेकर सरकारी महकमे अलर्ट मोड पर हैं। चुनाव मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 06:45 PM (IST)
83 दिन, 25 भट्ठियां नष्ट, 24 हजार लीटर अवैध शराब जब्त
83 दिन, 25 भट्ठियां नष्ट, 24 हजार लीटर अवैध शराब जब्त

जागरण संवाददाता, बलिया : विधानसभा चुनाव को लेकर सरकारी महकमे अलर्ट मोड पर हैं। चुनाव में कोई खलल न पड़े इसके लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है। सबसे अधिक जोर शराब की तस्करी रोकने पर लगाना पड़ रहा है। जनपद में पिछले 83 दिनों में 24 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, वहीं 25 भट्ठियां नष्ट की गई हैं। 100 से अधिक अभियोग दर्ज कर 50 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें विधानसभावार कार्रवाई में जुटी हैं। बिहार से सटे जनपद में शराब तस्करी रोकना बड़ी चुनौती है। इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। बिहार में शराब बंदी के कारण तस्कर कार्रवाई के बाद भी बाज नहीं आते। इस समय सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्वाधिक कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान आबकारी विभाग ने लगभग सात हजार लीटर व पुलिस ने 17 हजार लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। बंद फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज व ढाबों पर नजर

आबकारी विभाग व पुलिस जनपद में बंद पड़ी फैक्ट्रियों, कोल्ड स्टोरेज व ढाबों पर भी नजर रख रही है। ऐसे स्थानों पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इन स्थानों पर शराब डंप किए जाने की संभावना अधिक रहती है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर संयुक्त टीमों के साथ विधानसभावार कार्रवाई में जुटे हैं। शराब की दुकानों की लगातार जांच की जा रही है। सूचना मिलने पर दबिश देकर अवैध शराब की भट्ठियों पर कार्रवाई चल रही है।

- अनुपम राजन, जिला आबकारी अधिकारी।

विधानसभा चुनाव के ²ष्टिगत पुलिस हर मोर्चे पर तैयारी में जुटी है। सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन चेकिग बढ़ा दी गई है। अवैध शराब व हथियार के साथ कई आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

- विजय त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी