1812 दावेदारों ने खरीदे नामांकन पत्र

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में तृतीय चरण में चुनाव होने हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 07:29 PM (IST)
1812 दावेदारों ने खरीदे नामांकन पत्र
1812 दावेदारों ने खरीदे नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, बलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में तृतीय चरण में चुनाव होने हैं, इसके लिए 13 अप्रैल से नामांकन दाखिल किए जाएंगे। प्रशासन संग दावेदारों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। गुरुवार को ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिए 1812 नामांकन फार्म बिके। इसमें सबसे अधिक ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 931 फार्मों की बिक्री हुई है। लोगों के कम आने से ब्लाक मुख्यालय पर भीड़ कम ही देखी गई। नामांकन तिथि नजदीक देखते हुए प्रशासनिक अमला भी तैयारी में जुट गया है। जिला पंचायत सदस्य के 58 वार्ड में चुनाव होने हैं। ब्लाकों पर फार्म के लिए लगी रही भीड़

जागरण संवाददाता, बेरुआरबारी: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की खरीदारी के लिए ब्लाक मुख्यालय पर भीड़ जमी रही। 85 नामांकन पत्र बिका।

नगरा: नगरा ब्लाक पर 140 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। बीडीओ प्रवीनजीत ने बताया कि प्रधान पद के लिए 34 उम्मीद्वारों ने पर्चा खरीदा, इसमें 21 महिलाएं व 13 पुरुष शामिल रहे। इसी क्रम में बीडीसी के 59 पर्चे बिके। इसमें 39 महिलाएं व 30 पुरुष थे। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 47 ने नामांकन पत्र लिया।

बांसडीह: ब्लाक पर भी नामांकन पत्र खरीदने वालों की भीड़ रही। सदस्य ग्राम पंचायत 32, प्रधान पद के लिए 12 व क्षेत्रपंचायत सदस्य के लिए 7 फार्म बिके। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी रणजीत कुमार ने दी।

--

प्रधान पर गोलमाल का आरोप

जागरण संवाददाता, इंदरपुर(बलिया): विकास खंड चिलकहर के रघुनाथपुर ग्रामसभा में वित्तीय वर्ष 2015 से 2020 तक के कार्यकाल का ब्योरा जनसूचना के अधिकार के तहत सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश ने मांगा है।

chat bot
आपका साथी