विधायक ने विस में आगजनी का मामला उठाया

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : बसपा विधायक उमाशंकर ¨सह ने मंगलवार को विधान सभा में लखनऊ स्थित मेडिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 07:09 PM (IST)
विधायक ने विस में आगजनी का मामला उठाया
विधायक ने विस में आगजनी का मामला उठाया

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : बसपा विधायक उमाशंकर ¨सह ने मंगलवार को विधान सभा में लखनऊ स्थित मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में विगत दिनों हुए आगजनी का मुद्दा उठाते हुए प्रभावित मरीजों की सरकार की तरफ से समुचित इलाज कराने के साथ ही मृतकों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। विधायक ने कहा कि अग्निकांड की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

विधायक ने कहा कि विगत 15 जुलाई को ट्रामा सेंटर के द्वितीय मंजिल पर भीषण आगजनी में लगभग 250 गंभीर मरीज एवं उनके तीमारदारों को एकाएक वहां से हटाना पड़ा, जिससे कई मरीजों का चल रहा आपरेशन भी बाधित हुआ और बगैर टांका लगाए उन्हें बाहर निकालना पड़ा। विधायक ने उन सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराते हुए सरकार द्वारा उनकी समुचित देखभाल व इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की। विधायक ने कहा कि अस्पताल में अग्निशमन के लिए लगे तमाम यंत्र उस समय अक्षम साबित हुए जब यह भयंकर दुर्घटना हुई जो एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि यह केजीएमयू में पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी फिजियोलॉजी विभाग की प्रयोगशाला में मई 2017 में आग लगी थी तथा इससे पहले भी केजीएमयू के बाल रोग विभाग, पैराप्लीजिया विभाग, पैथोलॉजी व गांधी वार्ड सहित दूसरे वार्डों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन हर बार जिम्मेदार लोग इससे सबक लेकर कोई ठोस उपाय न करते हुए केवल कागजी खानापूर्ति में लगे रहते हैं। विधायक ने इस महत्वपूर्ण विषय पर सदन की समस्त कार्यवाही रोकर चर्चा करने की मांग की। विधान सभा में इस पर जमकर बहस भी हुई।

chat bot
आपका साथी