बिजली की आंख-मिचौली से जनता त्रस्त

जागरण संवाददाता, बलिया : शासन से लगायत प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी जनपद की बिजली व्यवस्था प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 05:39 PM (IST)
बिजली की आंख-मिचौली से जनता त्रस्त
बिजली की आंख-मिचौली से जनता त्रस्त

जागरण संवाददाता, बलिया : शासन से लगायत प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी जनपद की बिजली व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। पूरी तरह से ध्वस्त बिजली व्यवस्था से आम जनता में भारी रोष व्याप्त है। दिन रात बिजली की आंख मिचौली के कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल संकट से हर रोज दो-चार होना पड़ रहा है।

बिजली विभाग के अधिकारियों को न तो शासन का डर है और न ही प्रशासन का भय। ऐसे में जनपद का नगर क्षेत्र हो या फिर देहात, कहीं भी सीएम योगी के फरमान का असर दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं शासन द्वारा जारी रोस्टर भी पूरी तरह फेल है। सीएम योगी ने नगर क्षेत्र में 24 घंटे, तहसील में 20 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का जो दावा किया था उसे बिजली विभाग के अफसरों ने पूरी तरह झूठला दिया है। विगत दिनों सांसद भरत ¨सह की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री प्रदेश सरकार श्रीकांत शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार बिजली देने की बात कहीं थी। साथ में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके न तो व्यवस्था सुधरी और न ही कार्रवाई हुई।

chat bot
आपका साथी