सवारी गाड़ी की साप्तताहिक बंदी से यात्री परेशान

बिल्थरारोड (बलिया) : वाराणसी-भटनी रेलखंड पर संचालित 75114-13 डीएमयू सवारी गाड़ी की साप्ताहिक बंदी से

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 05:23 PM (IST)
सवारी गाड़ी की साप्तताहिक बंदी से यात्री परेशान
सवारी गाड़ी की साप्तताहिक बंदी से यात्री परेशान

बिल्थरारोड (बलिया) : वाराणसी-भटनी रेलखंड पर संचालित 75114-13 डीएमयू सवारी गाड़ी की साप्ताहिक बंदी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन का परिचालन शनिवार को नहीं होता है। उक्त ट्रेन से मेहनत मजदूरी करने वालों के अतिरिक्त नौकरी पेशा व विद्यार्थियों का प्रतिदिन आनाजाना होता है।

रेल महकमे द्वारा सवारी गाड़ी को सप्ताह में एक दिन शनिवार को परिचालन अचानक बंद किए जाने से दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेन के बंदी की जानकारी नहीं होने के कारण आए दिन ग्रामीण इलाकों से यात्री अपनी पूरी तैयारी कर स्टेशनों पर उक्त ट्रेन पकड़ने आते हैं, लेकिन ट्रेन के निरस्त होने की जानकारी पर मायूस होकर लौटना पड़ता है। भटनी-वाराणसी के मध्य आधा दर्जन हाल्ट व छोटे रेलवे स्टेशनों से सुबह के समय यात्रा करने वालों का एकमात्र उक्त डीएमयू सवारी गाड़ी ही साधन है। ऐसे में पीकोल, तुरतीपार, गो¨वदपुर दुगौली, किड़िहरापुर, चकरारोड, पिनयरा, पिपरी डीह आदि स्टेशनों के यात्रियों को भारी दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से उक्त ट्रेन को परिचालन नियमित कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी