सुलह समझौते के आधार पर निबटाए जाएं मुकदमे

बलिया : मुकदमों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक जगह अदालतों

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 10:53 PM (IST)
सुलह समझौते के आधार पर निबटाए जाएं मुकदमे

बलिया : मुकदमों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक जगह अदालतों में स्थायी मध्यस्थता केंद्र खुला हुआ है। उक्त केंद्र में वैवाहिक संबंध से लेकर तमाम तरह के मुकदमे सुलह समझौते के आधार पर निबटाए जाते हैं। गरीब विचाराधीन कैदी जो अनावश्यक रूप से जेल में निरुद्ध हैं, उसकी पैरवी के लिए प्राधिकरण ने वकीलों की भी व्यवस्था की है।

उक्त उद्गार जिला जज मो.असलम ने ददरी मेले में 22 नवंबर से दो दिसंबर तक चलाए गए विधिक शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज समाज में फैली बुराइयों के प्रति आपकी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि समाज में यह संदेश दें और समझाएं कि दूषित विचार व्यक्ति को पतन की तरफ ले जाता है जबकि सकारात्मक विचार उत्थान की तरफ। इस अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार शशि, अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार राय, अमरपाल ¨सह, सचिव प्राधिकरण मृदुल दुबे, सीजेएम अमित मालवीय, राजमणि आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी