बाढ़ क्षेत्रों में होने लगा छिड़काव

बलिया : बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने व

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 07:02 PM (IST)
बाढ़ क्षेत्रों में होने लगा छिड़काव

बलिया : बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में छिड़काव आदि का काम शुरू कर दिया। मलेरिया विभाग के डा.विमकांत के नेतृत्व में निकली टीम ने सागरपाली से लेकर नरहीं तक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मैलाथियान आदि दवाओं का छिड़काव किया। इस दौरान ब्ली¨चग पाउडर का भी छिड़काव किया गया तो क्लोरिन की गोली भी बांटी गई। हैजा, डायरिया आदि रोगों के रोकथाम को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में छिड़काव आदि के लिए विभागीय स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। इसके अनुसार सभी क्षेत्रों में छिड़काव आदि का काम किया जाएगा। संचारी रोग विभाग द्वारा छिड़काव आदि के लिए चलाए अभियान का जायजा लेने के लिए सीएमओ डा.पीके ¨सह भी खुद निकले। डा.¨सह ने सागरपाली, फेफना के साथ दुबेछपरा तक का दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छिड़काव कराने के साथ ही सभी सीएचसी व पीएचसी पर ब्ली¨चग पाउडर व गैमकसीन आदि रखवा दिया गया है। इसमें ग्राम प्रधान व एनएनम अपने स्तर से इसे यहां से लेकर प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव आदि का काम करा सकते हैं। इसमें यह काम ग्राम प्रधान गांवों में तैनात सफाई कर्मियों के माध्यम से भी करा सकते हैं। कहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी तरह के रोग का प्रसार न हो इसके लिए चौकस नजर रखी जा रही है। ऐसे में विभागीय कर्मियों की भी जिम्मेदारी है कि वह इस पर पूरी तरह मुस्तैद रहें। कहीं भी कोई दिक्कत हो तो तत्काल इसकी सूचना दी जाए।

प्रभावित क्षेत्रों में निकली डाक्टरों की टीम

उप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन के नेतृत्व में जनपद के मा¨नद चिकित्सकों की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निकल कर लोगों को बीमारियों से बचाव संबंधी सुझाव दिए। टीम का नेतृत्व कर रही सेवानिवृत्त पूर्व सीएमएस डा.अमिता ¨सह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी उतरने के साथ ही बीमारियों की आशंका को देखते हुए महावीर हास्पीटल, आयूष, प्रज्ञा, गौरव, सिटी, सत्या, उमा देवी, होलिस्टिक केयर, जीवन ज्योति आदि नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने मोर्चा संभाल लिया है। इसमें टीम गांवों में जाकर लोगों को बचाव संबंधी परामर्श देंगे। कहा जिले के सभी क्षेत्रों में चौपाल लगा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। टीम में अध्यक्ष डा.डी राय, डा.विनोद ¨सह, डा.वैभव ¨सह, डा.अजीत ¨सह, डा.शशिकला ¨सह, डा.जेपी ¨सह आदि मौजूद थे। संचालन समन्वयक संतोष तिवारी ने किया।

chat bot
आपका साथी