लाग विमानों संग निकली मुरलीधरन की शोभायात्रा

सुखपुरा (बलिया) : ओम जय श्रीकृष्ण भक्त कमेटी गुदरी बाजार सुखपुरा के तत्वावधान में भगवान श्रीकृष्ण के

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 07:01 PM (IST)
लाग विमानों संग निकली मुरलीधरन की शोभायात्रा

सुखपुरा (बलिया) : ओम जय श्रीकृष्ण भक्त कमेटी गुदरी बाजार सुखपुरा के तत्वावधान में भगवान श्रीकृष्ण के छठिहारोत्स के अवसर पर बुधवार को विभिन्न लाग विमानों के साथ मुरलीधर की शोभायात्रा निकाली गई। गुदरी बाजार के निर्माणाधीन राधा कृष्ण मंदिर से निकली शोभा यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए देर शाम को वहीं आकर समाप्त हुई।

शोभायात्रा में बैंडबाजे व डीजे पर बच्चे नृत्य करते चल रहे थे। बड़े बुजुर्ग मन ही मन श्रीकृष्ण की स्तुति करते चल रहे थे। लगभग एक दशक से आयोजित होने वाला यह समारोह पूरे क्षेत्र में न सिर्फ आकर्षण बल्कि श्रद्धा व विश्वास का प्रतीक बन कर रह गया है। जुलूस में शामिल लाग विमानों पर विभिन्न देवी देवताओं के रूप धरे बच्चों पर लोग पुष्प की वर्षा कर रहे थे। मिसाल व तोप के साथ हाथ में तिरंगा लेकर चल रहे मन्नू गोंड सैनिक के रूप में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। वहीं अजय यादव कंस, निशांत बलराम, आरियन कृष्ण, वर्षा राधा, रंजित कृष्ण, खुशी राधा, गो¨वद सुदामा, समीर बाल कान्हा व पम्मी यशेदा, सुनील शंकर व भोला शंकर भूत बनकर दर्शकों को काफी लुभा रहे थे। शोभायात्रा की सफलता में विजय शंकर, धर्मेंद्र, दिलीप, चंदन, अजय, मनोज, विशाल, संजीव, अमर बहादुर आदि का योगदान रहा। कमेटी के अध्यक्ष भैया विजय शंकर गुप्त ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी