एक माह से जला विद्युत ट्रांसफार्मर, आक्रोश

-घर के ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट क तार से दहशत बेरुआरबारी (बलिया) : क्षेत्र के ग्राम

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 10:46 PM (IST)
एक माह से जला विद्युत ट्रांसफार्मर, आक्रोश

-घर के ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट क तार से दहशत

बेरुआरबारी (बलिया) : क्षेत्र के ग्राम असेगी में विगत एक माह से जले विद्युत ट्रांसफार्मर को अब तक नहीं बदला गया। इससे विद्युत विभाग के अधिकारियों के प्रति गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त ट्रांसफार्मर के जलते ही उपभोक्ताओं द्वारा इसकी सूचना दे दी गई। पन्द्रह दिनों तक कोई सुनवाई नहीं होने पर जब उपभोक्ता तहसील दिवस पर शिकायत लेकर पहुंचे तो गांव में विभाग द्वारा ट्रासंफार्मर तो भेज दिया गया लेकिन आज तक उसे चालू

नहीं किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो उपभोक्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। वहीं विद्युत दु‌र्व्यवस्था से त्रस्त उपभोक्ता पंचानन्द यादव ने कहा कि मेरे घर के उपर से जा रहे ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से अब तक दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। वहीं एक भैंस मर गई है। वर्षों से लिखित शिकायत देने के बाद भी हर बार अधिकारियों द्वारा यह कहा जाता है कि दो दिनों के अंदर इसको ठीक करा दिया जाएगा। घर के उपर से गुजरे जर्जर तार से मेरा परिवार दशहत में जीने को मजबूर है। इसके डर से छत पर कोई नहीं जाता।

chat bot
आपका साथी