याद किए गए पूर्व सांसद तारकेश्वर पांडेय

-सभा में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि बैरिया (बलिया) : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद स्व

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 11:51 PM (IST)
याद किए गए पूर्व सांसद तारकेश्वर पांडेय

-सभा में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि बैरिया (बलिया) : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद स्व. तारकेश्वर पांडेय के पैतृक गांव टोला फखरू राय स्थित राधिका देवी बालिका विद्यालय में उनकी पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज के प्रति योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता सीबी मिश्र, खजांची राय, पारस नाथ वर्मा, सुभाष ¨सह, रमेश चंद्र मौर्य, विश्वनाथ पांडेय, अवधेश ¨सह, अशोक ¨सह, सूर्यकुमार ¨सह, अशोक शर्मा, बनवारी राम, अशोक कुमार, ढोढ़ा यादव, शिवमंगल ¨सह, अरुण ¨सह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। श्रद्धांजलि सभा के आयोजक रामाधार पाण्डेय ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उधर वाराणसी के सिगरा स्थित गुलाब बाग में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने बलिया बागी के नाम से मशहूर पं.तारकेश्वर पांडेय की 28 वीं पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। पं.तारकेश्वर की चिर स्मृतियों को संजोने के लिए पूर्व अपर नगर आयुक्त स्व.सत्यप्रकाश पांडेय की ओर से शुरू किए गए प्रयासों को जारी रखने का निर्णय लिया गया। सभा का संयोजन कर रहे राहुल प्रकाश पांडेय ने कहा कि पं.तारकेश्वर के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे।

सभा में विधायक रवींद्र जायसवाल, वीडीए के पूर्व सचिव व केंद्रीय ब्राहृमण महासभा के अध्यक्ष पं.सतीश चंद्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार पं.गणेश शंकर पांडेय, इजहार अहमद एडवोकेट व दीप नारायण दुबे आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी