चौपाल के बाद भी नहीं सुधरे हालात

नगरा (बलिया) : डीएम साहब लोहिया गांव ककरी में बीते दिनों आयोजित चौपाल में आप इसी रास्ते से हो कर

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 06:15 PM (IST)
चौपाल के बाद भी नहीं सुधरे हालात

नगरा (बलिया) : डीएम साहब लोहिया गांव ककरी में बीते दिनों आयोजित चौपाल में आप इसी रास्ते से हो कर गुजरे। ढेकवारी गांव में मुख्य सड़क पर घुटने तक जमा हुए नाबदान के गंदे पानी को भी आपने देखा। चौपाल में यह मामला प्रमुखता से उठा भी था। आपने संबंधित अधिकारी को उसे ठीक कराने का निर्देश भी दिया था ¨कतु वह अभी ठंडे बस्ते में ही पड़ा है। गांव में लगे चौपाल का असर इतना जरूर हुआ कि खानापूर्ति करने के लिए सड़क किनारे थोडी सी गिट्टी डाल कर कर्तव्यों की इति श्री कर लिया गया। हालात है कि आज भी सड़क पर उसी तरह से गंदा पानी जमा हुआ है। वर्षा हो जाने पर तो सड़क की दशा और भी नारकीय हो जाती है। सडक से अब आवागमन भी मुश्किल सा हो गया है। आप जिले के आला अधिकारी हैं अब हम सब किसके पास जाएं। उक्त फरियाद ढेकवारी गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र मे की है। यह सड़क करीब सैकडों गांव को जोड़ती है। इस पर गांव के करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीण अपने नाबदान का पानी बहाते हैं। जल निकासी की व्यवस्था न होने से नाबदान का दुर्गंध युक्त गंदा पानी सड़क पर ही जमा हो गया है। राहगीर अपने वाहनों को लेकर गंदे पानी मे गिर कर चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने एक बार फिर जिलाधिकारी का ध्यान गांव की ओर आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी