बाइक पलटी, दंपती घायल

रसड़ा (बलिया): रसड़ा-नगरा मार्ग के राघोपुर गांव के समीप असंतुलित बाइक के पलटने से दंपती घायल हो गए।

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 07:40 PM (IST)
बाइक पलटी, दंपती घायल

रसड़ा (बलिया): रसड़ा-नगरा मार्ग के राघोपुर गांव के समीप असंतुलित बाइक के पलटने से दंपती घायल हो गए। रसड़ा अस्पताल से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। राजेश चौहान (22) अपनी पत्नी किरन चौहान (20) निवासी नत्थुपुर के साथ बाइक से नगरा के तरफ जा रहे थे। इसी बीच बाइक असंतुलित होकर पलट गई।

chat bot
आपका साथी