धरी रह गई टू लेन सड़क बनाने की योजना

दोकटी (बलिया) : काश्तकारों की जमीन में लोक निर्माण विभाग द्वारा जबरन टू लेन सड़क बनाने की योजना उस सम

By Edited By: Publish:Mon, 23 Nov 2015 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2015 08:12 PM (IST)
धरी रह गई टू लेन सड़क बनाने की योजना

दोकटी (बलिया) : काश्तकारों की जमीन में लोक निर्माण विभाग द्वारा जबरन टू लेन सड़क बनाने की योजना उस समय धरी की धरी रह गई जब संबंधित काश्तकारों ने इसका विरोध करते हुए काम को बंद करा दिया व सिविल कोर्ट से स्थगन आदेश ला दिया।

काश्तकार पूर्व प्रधान रुपनारायण पाठक ने बताया कि ग्राम पंचायत हृदयपुर व ग्राम पंचायत बहुआरा के सीवान तक ही लोक निर्माण विभाग की सड़क है। 1962 में जब पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामनाथ पाठक सड़क का निर्माण करा रहे थे, उस समय काश्तकारों ने हृदयपुर ग्राम पंचायत के सीवान पर ही निर्माण कार्य रोक दिया था।

उसके बाद आगे छवर के नाम से एक पतला रास्ता था। इसकी चौड़ाई छह कड़ी से लेकर 15 कड़ी तक है। उसी छवर को बाद में पीच कर दिया गया। तब से लेकर आज तक वही छवर पीच का रास्ता है।

इधर जब सिकंदरपुर से लालगंज तक टू लेन सड़क बनाई जा रही थी, उस समय आनन-फानन हृदयपुर के पंचायत में भी एक तरफ से सड़क बनाने के लिए गड्ढा खोद दिया गया। जब इसकी जानकारी काश्तकारों को हुई तो रुपनारायण पाठक के अलावा नर¨सह पाठक, डॉ. मुखदेव पाठक, त्रिलोकी पाठक, पवन पाठक, श्रीकृष्ण पाठक, श्यामा चरण तिवारी आदि काश्तकारों ने सड़क का निर्माण कार्य रोककर ठेकेदार व अधिकारियों को भगा दिया।

जब काश्तकारों को यह जानकारी हुई कि विभागीय अधिकारी व ठेकेदार जबरन सड़क निर्माण कराने को सोच रहे हैं तो काश्तकार सिविल न्यायालय से स्थगन आदेश ला दिए जिससे जबरन सड़क निर्माण की मंशा धरी की धरी रह गई।

chat bot
आपका साथी