ढाबों पर छापा, मुक्त हुए 13 बाल श्रमिक

जागरण संवाददाता, बलिया : जिलाधिकारी भवानी ¨सह खंगारौत के विशेष प्रयास से ऑपरेशन मुस्कान क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Jul 2018 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 10:58 PM (IST)
ढाबों पर छापा, मुक्त हुए 13 बाल श्रमिक
ढाबों पर छापा, मुक्त हुए 13 बाल श्रमिक

जागरण संवाददाता, बलिया : जिलाधिकारी भवानी ¨सह खंगारौत के विशेष प्रयास से ऑपरेशन मुस्कान के तहत ढाबों पर काम कर रहे 13 बल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। सभी बच्चों की देखरेख के लिए चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। दरअसल, मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी ने श्रम विभाग, चाइल्ड लाईन व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर ढाबों पर छापेमारी करने का निर्देश दिए। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रम अधिकारी अर¨वद कुमार ¨सह व चाइल्ड लाइन ने फेफना थाना क्षेत्र के ढाबा व मौर्य होटल एकौनी, गड़वार थाना क्षेत्र के पियरिया स्थित एक होटल के अलावा कोतवाली क्षेत्र के एक होटल पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान 13 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अर¨वद कुमार ¨सह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम के निर्देशन में चिह्नित किए गए आधा दर्जन स्थानों पर छापामारी की गई। इनमें विनोद, विनय कुमार, बुधन, उपेंद्र), पवन, चंदन, सूरज, पंकज, ¨चटु, ¨पटू, मुकेश निवासी झारखंड व दीपक यादव निवासी रतसड़ थाना गड़वार को मुक्त कराया गया। टीम ने सभी 13 बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। यह भी बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आगे भी यह अभियान चलता रहेगा। आपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक बच्चों को मुक्त कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी